गुमशुदगी से कत्ल तक: प्रेम-प्रसंग में मौत का खेल, मोदीनगर में गला दबाकर हत्या, शव नहर में फेंका - janwani express

रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की गुमशुदगी ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका और उसके साथियों ने मिलकर की। प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिए गए इस वारदात में किशोरी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को परिजनों ने गंगनहर कोतवाली में चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी युवक दीपक रावत के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कि 10 अगस्त की रात दीपक घर से मोटरसाइकिल से निकला था और वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद था। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक का रिश्ता मकतूलपुरी की 17 वर्षीय किशोरी से था, लेकिन परिवारों की मंजूरी न मिलने से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस बीच किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद के राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई, जिसने दीपक को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी।

पुलिस पूछताछ में किशोरी के मुताबिक, दीपक के लगातार दबाव से परेशान होकर उसने राजा से मिलकर हत्या की साजिश रची। 10 अगस्त की रात वह दीपक को मोदीनगर लेकर गई, जहां राजा और दो साथी पहले से मौजूद थे। खुद को किशोरी की मौसी का पड़ोसी बताकर उन्होंने दीपक को अपने साथ ले जाकर छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जांच में जुटी पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर देहरा झाल (धौलाना, हापुड़) से शव बरामद किया है। फरार आरोपी राजा शर्मा और उसका साथी जल्द पकड़े जाने की संभावना है। इस कामयाब अनावरण पर पुलिस टीम को एसएसपी ने ₹2,500 और आईजी गढ़वाल रेंज ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया। एसएसपी ने कहा, “यह ब्लाइंड मर्डर था, लेकिन टीम की सूझबूझ ने पूरी गुत्थी सुलझा दी।”

Share.

गुलशन आजाद, एक युवा पत्रकार है। जो अपराध एवं राजनितिक समेत समायिकी मुद्दो पर बिट करते है, पिछले 5 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में अपने योगदान से समाज को जागरूक करने में सक्रिय रहे हैं।

Contact is protected!

Exit mobile version