लक्सर में टूटा तटबंध, सोलानी नदी का पानी खेतों में घुसा, हजारों बीघा फसल जलमग्न - janwani express

लक्सर, हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश ने लक्सर क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को सोलानी नदी उफान पर आ गई और हस्तमोली गांव के पास बना तटबंध शनिवार देर शाम अचानक टूट गया। नदी का तेज बहाव खेतों और कई रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए लक्सर के एसडीएम सौरव अस्वाल और तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान रात को ही मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी से तटबंध की अस्थाई मरम्मत शुरू कराई।

गांवों में भरा नदी का पानी, फसलें हुई तबाह

तटबंध टूटने के बाद सोलानी नदी का पानी ढाढेकी, मथाना, मोहम्मदपुर, सहीपुर, जोगावाला और गोर्धनपुर गांवों तक पहुंच गया। ग्रामीणों के अनुसार, हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं। धान, गन्ना और पशुओं के लिए रखा गया चारा पूरी तरह बर्बाद हो गया। कई किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है।

प्रशासन सतर्क, जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने सभी संवेदनशील गांवों में मुनादी करवा दी है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की गई है। दो साल पहले आई बाढ़ की यादें अब फिर ताजा हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

SDM बोले – हालात काबू में हैं, पर सतर्क रहें

एसडीएम सौरव अस्वाल ने बताया कि तटबंध की मरम्मत कर दी गई है और हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। “बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”

Share.

Contact is protected!

Exit mobile version