हरिद्वार/देहरादून। लक्सर विधानसभा की वर्षों पुरानी समस्याएं अब हल होती नजर आ रही हैं। लक्सर की आवाज़ बन चुके वरिष्ठ समाजसेवी और जनप्रिय नेता प्रमोद खारी ने सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की पीड़ा उनके सामने रखी।
मुलाकात के दौरान प्रमोद खारी ने क्षेत्र की अहम जरूरतों जैसे सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सिंचाई और युवाओं के रोजगार जैसे अहम मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष बिंदुवार तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि लक्सर जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में अब भी कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जिनका समाधान समय की मांग है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि, लक्सर क्षेत्र की समस्याएं उनकी प्राथमिकता में रहेंगी।
समाजसेवी प्रमोद खारी ने बताया कि वह हर वर्ग और समुदाय के हितों को सुनिश्चित कराने के लिए सदैव ही कार्यशील है। लक्सर क्षेत्र अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, उन्होंने कहा कि उनका सपना हैकि लक्सर विधानसभा को एक विकसित विधानसभा बने है और वह इसके लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।