कावड़ मेला 2025: पहली किस्त के तौर पर 5 करोड़ जारी

हरिद्वार। सावन महीने की सबसे विशाल धार्मिक यात्रा कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस बार हरिद्वार में होने वाला कांवड़ मेला इतिहास का सबसे बजट वाला आयोजन बनने जा रहा है। राज्य सरकार ने पहली किस्त के तौर पर 5 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं, जबकि दूसरी किस्त भी जल्द जारी होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार इस बार कांवड़ मेले का बजट 10 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा।

स्वास्थ्य, सफाई और सुरक्षा पर खास फोकस

प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए विभागवार बजट आवंटन शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे, और डाक कांवड़ियों के लिए 7 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। नगर निगम को 363 लाख रुपये की राशि सफाई, मोबाइल शौचालय और पर्यावरण मित्रों की तैनाती के लिए मिलेगी। 91 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति दुरुस्त की जाएगी और 44 किलोमीटर लंबी कांवड़ पटरी की मरम्मत कराई जाएगी।

भीड़ प्रबंधन और तकनीकी निगरानी होगी मजबूत

पुलिस विभाग को 71 लाख रुपये दिए गए हैं, जिससे ड्रोन कैमरे, ट्रैफिक साइन बोर्ड और निगरानी तंत्र को और बेहतर बनाया जाएगा। प्रशासन का जोर इस बार भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा, सफाई और सुरक्षा जैसे चार प्रमुख बिंदुओं पर रहेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस बार कांवड़ियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक होगी।

पांच करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा, अनुमान

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस बार 5 करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना है। पिछले साल लगभग 4.5 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे थे। “11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के सभी इंतजाम तय समय पर पूरे कर लिए जाएंगे, कांवड़ मेले के लिए सरकार द्वारा पहली किस्त पांच करोड़ रुपये जारी किए गए है, जल्द ही दूसरी किस्त भी मिल जाएगी। कुल 10 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। विभागवार बजट का आवंटन किया जा रहा है। 11 जुलाई से पहले ही सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

Share.

Contact is protected!

Exit mobile version