लक्सर-खानपुर मार्ग पर ओवरलोडेड डंपरों पर एआरटीओ की बड़ी कार्रवाई - janwani express

लक्सर। लक्सर-खानपुर मार्ग पर परिवहन विभाग की रूटीन चेकिंग के दौरान दो मिट्टी से लदे ओवरलोडेड डंपरों का चालान किया। जांच के दौरान पाया गया कि डंपर न केवल ओवरलोड थे, बल्कि उन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी।

एआरटीओ रविंदर सैनी ने बताया कि इस मार्ग पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बिना नंबर और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की जा सके। शुक्रवार को हुई चेकिंग के दौरान जब दो डंपरों को रोका गया, तो उनमें क्षमता से अधिक मिट्टी भरी हुई थी और नंबर प्लेट न होने पर भी कार्रवाई की गई। चालान में ओवरलोड और नंबर प्लेट न होने, दोनों मामलों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के वाहन न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। विभाग आगे भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई जारी रखेगा।

Share.

Contact is protected!

Exit mobile version