हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंटरस्टेट समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। सीसीआर सभागार हरिद्वार में हुई इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के उच्चाधिकारियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि एक सामूहिक प्रशासनिक चुनौती भी है। उन्होंने ज़िला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और अन्य विभागों को निर्देश दिए कि आधुनिक तकनीक और रियल टाइम कोऑर्डिनेशन के ज़रिये कांवड़ यात्रा को सफल बनाया जाए। उन्होंने भेल पार्किंग के वैकल्पिक उपयोग और ढाबों व होटलों में सुरक्षा मानकों के पालन पर भी बल दिया।
इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ मेला हर बार नई चुनौतियां लेकर आता है, लेकिन इस बार भी रियल टाइम इनपुट और अफवाहों पर नियंत्रण के ज़रिये इसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ संबंधी जानकारी यात्रा मार्गों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
बैठक में लिए गए अहम फैसले:
- सभी राज्यों के बीच रियल टाइम डाटा और इनपुट्स साझा किए जाएंगे।
- किसी भी प्रकार की अफवाह का यूनिफाइड खंडन किया जाएगा।
- कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट निर्धारित की गई है।
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- चिन्हित डीजे संचालकों को नोटिस देकर बाउंड ऑफ किया जाएगा।
- जरूरत पड़ने पर भेल क्षेत्र की पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।
- ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा।
- सभी ढाबों और होटलों पर रेट लिस्ट चस्पा की जाएगी।
- यात्रा मार्गों पर शराब और मीट बिक्री पर एसओपी के तहत प्रतिबंध रहेगा।
- “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी यात्रा मार्गों पर प्रदर्शित की जाएगी।
- इंटरस्टेट समन्वय के लिए दक्ष और अनुभवी कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
- कांवड़ मेला, कुंभ मेले की तैयारियों का पूर्वाभ्यास भी रहेगा।
- ट्रैफिक प्लान को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा।
- हरिद्वार में पार्किंग की स्थिति उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर उत्तर प्रदेश को दी जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारीगण:
बैठक में उत्तराखंड से आईजी निलेश भरणे, डीआईजी धीरेन्द्र गुंज्याल, एसएसपी अजय सिंह, मेलाधिकारी सोनिका, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, उत्तर प्रदेश से एडीजी भानु भास्कर, सचिव गृह मोहित गुप्ता, कमिश्नर मेरठ ऋषिकेश यशोद, डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह, इसके अलावा आईजी आरपीएफ पंकज गंगवार, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर सचिव लोनिवि विनीत कुमार, और शहरी विकास ललित नारायण मिश्र सहित पांचों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे या ऑनलाइन माध्यम से भागीदारी की।