हरिद्वार । ज्वालापुर तहसील के नसद्दरपुर गांव में बीते चार वर्षों से खेत में बहते गंदे पानी से परेशान एक किसान ने जब प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली, तो खुद ही गांव के पानी का बहाव रोक दिया। इसके बाद गांव में विवाद की स्थिति बन गई।

पीड़ित किसान वसीम अहमद पुत्र इस्लाम निवासी सुल्तानपुर ने बताया कि उसका खेत नसद्दरपुर गांव के समीप आता है, जिसमें विजय चार वर्षो से नसद्दरपुर गांव के निकासी का पानी उसके खेत में जा रहा है जिससे उसकी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं।

पीड़ित किसान का आरोप है कि ने कई बार ग्राम प्रधान और तहसील अधिकारियों से लिखित शिकायतें कीं, लेकिन किसी ने इस समस्या की स्थायी समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया। फसलें लगातार खराब होने और किसी समाधान की उम्मीद खत्म होने पर पीड़ित किसान ने खुद मेड़ बनाकर गांव के निकासी पानी का रास्ता बंद कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर कुछ ग्रामीणों ने किसान के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत भी संबंधित थाने व अधिकारियों को दी गई है। पीड़ित किसान उपजिला अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है पीड़ित किसान का कहना है कि वह स्थाई समाधान के लिए प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है!
वही पूरे मामले को लेकर जब हमने उप जिला अधिकारी हरिद्वार से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।