लक्सर/बिजनौर। रुड़की से दवा लेकर लौट रहे बिजनौर के दंपति की शुक्रवार को लक्सर-रायसी मार्ग पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना रायसी के समीप हुई, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के आलम सराय गांव निवासी 45 वर्षीय इश्तकार अपनी पत्नी यासीन (40) के साथ रुड़की दवा लेने आए थे। लौटते वक्त रायसी के पास उनकी बाइक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और टैंकर का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार में पसरा मातम, चूल्हे तक नहीं जले
इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि गांव के हर दिल को दहला दिया। इश्तकार और यासीन अपने पांच बच्चों को कहकर निकले थे कि जल्दी लौटेंगे और उनके लिए खाने का सामान भी लाएंगे, लेकिन लौटे तो उनकी मौत की खबर आई। दंपति की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
बच्चों की आंखों में सिर्फ आंसू और इंतजार
मृतक के परिवार में अब पांच मासूम बच्चे रह गए हैं—अदनान, अफसान, सायना, अलीशा और अक्षा। जब पत्रकारों ने परिवार से बात की तो बच्चों ने रोते हुए कहा कि अब्बा-अम्मी ने कहा था कुछ खाने की चीज़ लाएंगे, लेकिन अब सिर्फ उनकी यादें रह गईं। ग्रामीणों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है, लेकिन कोई भी शब्द बच्चों के दर्द को कम नहीं कर पा रहा है।