पुलिस ने युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल। - janwani express

लक्सर: कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Sponsored Ad — Janwani Express

बीते गुरुवार, लक्सर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया था। घटना के बाद घायल युवक के पिता ने दो युवकों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी सावेज पुत्र मुन्ना हसन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (अपाचे, यूके017-एच-4183) बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सावेज उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पीपली को न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य:

  1. उपनिरीक्षक लोकपाल परमार
  2. कांस्टेबल अनुप पोखरियाल
  3. कांस्टेबल प्रकाश खनेडा
Share.

Contact is protected!