ठाकुरद्वारा में पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न, पत्रकारिता में स्वच्छता और एकजुटता पर जोर - janwani express

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन द्वारा मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील स्थित विकास खण्ड सभागार में एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के जसपुर, काशीपुर सहित मुरादाबाद जनपद के अनेक पत्रकार, संपादक, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गौरव चौहान ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली, ग्राम प्रधान लेखराज सिंह, और डॉ. फाहद अरशद (डायरेक्टर, नेशनल क्लीनिक स्योहारा) मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने पत्रकारिता की चुनौतियों, सुरक्षा, संगठन की आवश्यकता और एकजुटता जैसे अहम विषयों पर खुलकर विचार रखे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा,

“पत्रकारों को पूरी सच्चाई और ईमानदारी से पत्रकारिता करनी चाहिए। गंदगी फैलाने वालों से सतर्क रहें और संगठन को मजबूत बनाएं। कोई भी हमारे रास्ते को नहीं रोक सकता, बशर्ते हम संगठित और ईमानदार रहें।”

उन्होंने संगठन में तोड़फोड़ करने वालों को चेताते हुए कहा कि पत्रकारिता को कलंकित करने वाले खुद समाज से कट जाते हैं।

अनवार अहमद नूर का संदेश:

कार्यक्रम के संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने कहा,

“पीत पत्रकारिता आज समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यदि हम सच्चे और ज़िम्मेदार पत्रकार बनना चाहते हैं, तो हमें निष्पक्षता और ईमानदारी से काम करना होगा। साथ ही सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन, यात्रा, बच्चों की शिक्षा और मान्यता जैसे मुद्दों पर संवेदनशील होना चाहिए।”

कार्यक्रम के विशेष वक्तव्य:

डॉ. फाहद अरशद ने कहा कि वह पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क करवाने के लिए तत्पर हैं।

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहमत अली ने पत्रकारों को अच्छी पत्रकारिता के टिप्स दिए।

पत्रकार वी.के. बशीर ने एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकार को कभी भी अकेला नहीं पड़ने देना चाहिए।

कार्यक्रम ने दौरान संदीप कुमार, मोहम्मद रिहान, अनीस अहमद, रिज़वानुल हक़, गुलाम चौधरी, मासूम अली, महबूब अली, नावेद अली, तारिक़ हुसैन, आसिफ़ राईन, मौ. अयान, पैट्रिक चरन बाबा, पुनीत कुमार शर्मा, आसिफ़ रईस, दानिश ज़ैदी, ज़ुबैर ज़ैदी, डॉ. इश्तियाक सहित कई पत्रकार, समाजसेवी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस समारोह ने न केवल पत्रकारों को सम्मानित किया, बल्कि पत्रकारिता के वर्तमान और भविष्य को लेकर एक सकारात्मक दिशा देने का काम भी किया।

Share.

Contact is protected!