लक्सर/सुल्तानपुर। इंस्पायरस भारतीय क्लासेस के वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को संस्थान भवन में उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. शहजादी अंसारी ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सही दिशा को सफलता की कुंजी बताते हुए शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्सर विधायक मो. शहजाद, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ताहिर हसन व सभासदगण मौजूद रहे। इस3 दौरान अतिथियों ने कहा—“हर बच्चे में अपार क्षमता है, सही मार्गदर्शन से बड़ी मंज़िलें हासिल होती हैं,” तथा “शिक्षा समाज बदलने की सबसे बड़ी शक्ति है।”

कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद विभिन्न परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संस्था के समर्पित शिक्षकों को भी विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया है।
समापन पर संस्था निदेशक ने आजम भारती ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें ऊंचे लक्ष्य साधने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि इंस्पायरस भारतीय क्लासेस आगे भी शिक्षा और प्रतिभा विकास के लिए इसी तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करती रहेगी।