धर्मनगरी हरिद्वार के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, AHTU टीम की छापेमारी में पांच गिरफ्तार - janwani express

हरिद्वार। धर्मनगरी में देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर Anti Human Trafficking Unit (AHTU) की टीम ने शुक्रवार को सत्यम विहार, भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में अचानक छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन महिलाएं और दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। वहीं होटल का संचालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Sponsored Ad — Janwani Express

पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल को बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने लीज पर लिया हुआ था। फोन के जरिए ग्राहकों से डील की जाती थी और विभिन्न राज्यों से लड़कियों को बुलाकर होटल में देह व्यापार करवाया जाता था। यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसका जाल देश के कई हिस्सों में फैला हुआ है।

पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। AHTU टीम द्वारा यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।

हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि देह व्यापार जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

AHTU टीम में ये रहें शामिल
निरीक्षक राखी रावत, हे.का. राकेश कुमार, महिला हे.का. बीना गोदियाल, कां. दीपक, कां. जयराज भंडारी, कां. दीपक चंद, और महिला कां. गीता।

Share.

गुलशन आजाद, एक युवा पत्रकार है। जो अपराध एवं राजनितिक समेत समायिकी मुद्दो पर बिट करते है, पिछले 5 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में अपने योगदान से समाज को जागरूक करने में सक्रिय रहे हैं।

Contact is protected!