नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी

हरिद्वार में आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी के तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से तस्करी की जा रही 20 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। चुनाव के दौरान शराब बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की योजना थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।

Sponsored Ad — Janwani Express

पुलिस ने बताया कि तस्कर इस शराब को नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए इस्तेमाल करने वाले थे। इस कार्रवाई ने चुनावी प्रक्रिया में अवैध साधनों के उपयोग पर एक बड़ा प्रहार किया है।

कैसे पकड़ी गई तस्करी?

पुलिस टीम ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान एक आई-10 कार को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब आगामी चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र बीरम सिंह, निवासी ग्राम सड़ोली, थाना झबरेडा, हरिद्वार व राहुल पुत्र जागशेर, निवासी रण देवी, थाना नकुड, सहारनपुर के रूप मे हुई हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई गई थी।

नगर निकाय चुनाव में अवैध शराब का बढ़ता खतरा

हरिद्वार जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनावी माहौल में अक्सर शराब और अन्य अवैध साधनों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाता है। पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई और इसे कहां खपाने की योजना थी। पुलिस अन्य तस्करों और उनके नेटवर्क पर भी नजर बनाए हुए है।

चुनाव में गड़बड़ी पर पुलिस की नजर

हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी हरिद्वार ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे नियमित चेकिंग अभियान चलाएं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (प्रभारी चौकी शांतरशाह), कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा, कांस्टेबल चंदन सिंह चौहान शामिल रहे ।

इनकी सतर्कता और तत्परता के कारण ही नशे की इस बड़ी खेप को पकड़ा जा सका।

Share.

Contact is protected!