सुल्तानपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मोहर्रम के अवसर पर परंपरागत अखाड़ों का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। मोहल्ला ईदगाह अखाड़ा कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने फीता काटकर किया। आयोजन स्थल पर गहमा-गहमी और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला

कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन सहित कई सभासद, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजकों की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमोद खारी ने कहा,
“मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द, श्रद्धा और त्याग का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।”

वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन ने मोहर्रम की बधाई देते हुए कहा,
“अखाड़े हमारी सांस्कृतिक विरासत का गौरवशाली हिस्सा हैं। नई पीढ़ी को इन परंपराओं से जोड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांति और अनुशासन के साथ पर्व मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रामक पोस्टों से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासन की इस पर कड़ी नजर है।
कार्यक्रम में युवाओं ने शौर्य प्रदर्शन, डंडा-बाजी, और पारंपरिक युद्ध-कला से भरे करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों की टोलियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।