गैरसैंण/हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की दो बड़ी समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान पर राहत दिलाने और लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग
विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हालिया भारी बारिश से खानपुर और लक्सर क्षेत्र में गन्ना, धान और ज्वार जैसी प्रमुख फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। अधिकांश किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं, ऐसे में अब वे उसे चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। फसलें बर्बाद होने से पशुओं के लिए चारे का भी संकट पैदा हो गया है। उन्होंने मांग रखी कि दोनों क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को सरकारी सहायता मिल सके।
लक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहरें ट्रेनें
दूसरे ज्ञापन में विधायक उमेश कुमार ने लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले सभी ट्रेनें लक्सर होकर गुजरती थीं, लेकिन बाईपास बनने के बाद अधिकांश ट्रेनें यहां से नहीं रुकतीं। इससे स्थानीय लोगों, छात्रों और व्यापारियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।
यात्रियों व रेलवे दोनों को होगा फायदा
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सुबह और शाम की सभी बाईपास ट्रेनों को लक्सर स्टेशन पर रोका जाए। उनका कहना है कि इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और रेलवे की आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा जाए।