इश्क़ में शक से पनपी नफरत! गुस्से में प्रेमी ने युवती का रेता गला, मौके पर दर्दनाक मौत - janwani express

हरिद्वार। एक प्रेम कहानी कब खूनी मोड़ ले ले, कहा नहीं जा सकता। हरिद्वार के सिडकुल इलाके में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही खौफनाक मंजर देखने को मिला जब एक युवक ने दिन-दहाड़े एक युवती का गला चाकू से रेत दिया। इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में सनसनी फैल गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका की पहचान 22 वर्षीय हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली थी और सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत थी। पुलिस के अनुसार, हंसिका और आरोपी के बीच करीब चार साल से प्रेम संबंध थे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में खटास आ गई थी।

बताया जा रहा है कि उनके बीच विवाद की वजह किसी तीसरे शख्स की एंट्री थी, जिससे प्रेमी युवक शक करने लगा था। इसी गुस्से में उसने चौराहे पर ही हंसिका को रोककर कहासुनी की और फिर जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। चाकू से गला रेतने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी व घायल हंसिका को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस बात की तफ्तीश भी की जा रही है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी। यह घटना एक बार फिर रिश्तों में शक, गुस्सा और संवाद की कमी से उपजने वाली हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करने वाली है।

Share.

Contact is protected!