लक्सर। रायसी गांव में ऊर्जा निगम की लापरवाही एक निर्दोष पशु की जान पर भारी पड़ गई। गुरुवार सुबह एक लोहे के खंभे में करंट दौड़ने से 8 महीने की गाभिन भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांव के निवासी मच्छर पुत्र हुकमा कश्यप के साथ हुई, जिनकी भैंस गली में खुलकर घूम रही थी और खंभे के संपर्क में आते ही करंट की चपेट में आ गई।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त खंभे में पहले भी कई बार करंट आ चुका है और इसको लेकर ऊर्जा निगम को कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पहुंची…
ऊर्जा निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर करंट की समस्या को ठीक किया और भैंस स्वामी को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
भैंस मालिक मच्छर का कहना है कि उसकी भैंस की कीमत करीब 1 लाख रुपये थी, वह मुआवजे को लेकर एसडीएम लक्सर से शिकायत करेगा।
एसडीओ रायसी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, उक्त मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।