हरिद्वार। शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज, निरंजनपुर के सहायक अध्यापक चंद्रपाल को डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तहत ‘टीचर्स आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान 12 जनवरी 2025 को हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रुड़की में आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त), कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, और विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
चंद्रपाल को यह सम्मान उनकी नवाचारी शिक्षण पद्धतियों, पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान और विद्यालय में विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने अपने प्रयासों से विद्यालय में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कई विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत (नैनी आंदोलन के प्रणेता), पद्मश्री सेठपाल सिंह (कृषक), पद्मश्री डॉ. प्रेमचंद शर्मा (कृषि विशेषज्ञ और समाजसेवी), प्रो. अवनीश कुमार (पूर्व अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग), और डॉ. नंदकिशोर हटवाल (शिक्षाविद् एवं साहित्यकार) शामिल होंगे।
चंद्रपाल इससे पहले भी कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और उनका यह सम्मान शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को एक नई पहचान देगा। समारोह में देशभर से 145 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।